अमृतसर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शादी के खाने के मंचूरियन में निकली सुंडी।
पंजाब के अमृतसर में शादी समारोह में जम कर हंगामा हुआ। दरअसल, शादी के दौरान बारातियों को परोसे गए खाने में सुंडियां निकली हैं। रिजॉर्ट मालिक ने इस दौरान हाथ खड़े किए और सिर्फ वेन्यू देने की बात कही। वहीं लड़की वालों को डील करने वाला व्यक्ति घटना के बाद फुर्र हो गया। अंत में पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच को शुरू किया है।
घटना रात की है। दरअसल, छेहर्टा चुंगी के पास स्थित रिजार्ट