बठिंडा10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बठिंडा के जीरकपुर नेशनल हाईवे-7 को जाम कर पंजाब सरकार का रावण रूपी पुतला फूंकते आउटसोर्स ठेका मुलाजिम।
पंजाब के साथ ही देश में दशहरा उत्सव कल मनाया जाना है। इस दिन बुराई के प्रतीक रावण का जगह-जगह पुतला फूंका जाएगा। लेकिन, बठिंडा में आउटसोर्स ठेका मुलाजिमों ने पंजाब सरकार की रावण से तुलना कर एक दिन पहले ही पुतला फूंक दिया। इस दौरान ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा (पंजाब) के बैनर तले आउटसोर्स ठेका कर्मियों ने जीरकपुर नेशनल हाईवे 7 को जाम कर रैली भी निकाली।
इस दौरान मोर्चा के प्रांतीय नेता जगरूप सिंह लहरा और जगसीर