चंडीगढ़3 मिनट पहलेलेखक: विनीत राणा
- कॉपी लिंक
आरोपी तरुण
पंजाब-हरियाणा में विदेश जाने का काफी क्रेज है। हर गांव से युवाओं की फौज बाहर जाना चाहती है। इसी का फायदा उठा रहे हैं ठग। ऐसा चंडीगढ़ में भी हो रहा है। क्राइम ब्रांच दिल्ली की टीम ने सेक्टर-34 से एक इमिग्रेशन संचालक को पकड़ा है। सेक्टर-34 पुलिस में डीडीआर भी दर्ज की गई है। आरोपी का नाम तरुण कुमार है, जो पिछले करीब 8 साल से चंडीगढ़ में इमिग्रेशन कंपनियां चला रहा था। इससे पहले वह मोहाली फेज-9 में यह काम करता था। सूत्रों के अनुसार इस मामले में दिल्ली पुलिस को कई शिकायतें मिली थीं।
क्राइम ब्रांच दिल्ली की टीम ने सोमवार को आरोपी के सेक्टर-34