लुधियाना7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पेड़ों से जा टकराई कार को क्रेन कर्मचारी बेल्ट लगाते हुए।
लुधियाना में दुगरी 200 फूट रोड पर देर रात तेजरफ्तार वरना कार पेड़ों से टकरा पलट गई। हादसा इतना भयावक था कि घटना स्थल पर काफी देर तक धूल उड़ती रही। यह भी कहा जा रहा है कि वरना कार से आगे एक कार जा रही थी सड़क की हालत खस्ता होने के कारण काफी धूल उस कार के पीछे उड़ी। वरना कार चालक की स्पीड अधिक थी उसने धूल देख एकदम से ब्रेक लगा दी जिस कारण गाड़ी असुंलित होकर पेड़ों से जा टकराई।
दुगरी 200 फूटी रोड पर हादसे दौरान क्षतिग्रस्त कार।
चिल्ला रहे युवकों को लोगों ने बाहर निकाला