मोहाली31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![AIG मालविंदर सिंह सिद्धू की पत्नी को विजिलेंस दफ्तर के बाहर रोकती पुलिस - Dainik Bhaskar](https://news.thefeedfront.com/wp-content/uploads/2023/10/Mohali-Vigilance-Office-AIG-Malvinder-Sidhu-Arrest-Update-Misbehave-with.gif)
AIG मालविंदर सिंह सिद्धू की पत्नी को विजिलेंस दफ्तर के बाहर रोकती पुलिस
पंजाब पुलिस के असिस्टेंट जनरल इंस्पेक्टर (AIG) मालविंदर सिंह सिद्धू को बुधवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर मोहाली स्थित विजिलेंस मुख्यालय में अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने व धक्का मुक्की का आरोप है। इस संबंध में फेज-8 पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस भी दर्ज कर लिया है। आज मोहाली के कोर्ट में पेशी होगी।
पूछताछ के दौरान फोन ले जाने को लेकर हुई थी बहस दरअसल, बीते