पटियाला4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पटियाला में हुई इस वारदात की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
पटियाला के जुल्का थाना इलाके में पालतू पशु चोरी करने आए गाड़ी सवार लोगों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक व्यक्ति जख्मी हुआ है। जिसकी पहचान इकबाल मोहम्मद (53) के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में अख्तर अली निवासी गांव बिंजल की शिकायत पर पांच अनजान लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
चोरी करते पकड़े गए तो की गई थी फायरिंग अख्तर अली ने बताया