लुधियाना21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लोगों ने पकड़े मोबाइल स्नैचर।
लुधियाना में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल छीन लिया। लोगों ने पीछा कर स्नैचरों को दबोच लिया। जमकर बदमाशों की लोगों ने धुनाई भी की। मोबाइल छपटने वाले तीनों युवक देखने में नाबालिग लग रहे है। बाकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों से चोरी के 2 मोबाइल और 300 रुपए पुलिस ने बरामद कर लिए है।
महिन्द्रा के आडिट अधिकारी योगेश जानकारी देते हुए।
पीड़ित पैट्रोल पंप पर साथी का कर रहा था इंतजार