लुधियाना43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लाडोवाल टोल प्लाजा नजदीक मीडिया का कैमरा देख गाड़ी से भाग कार चालक।
लुधियाना में लाडोवाल टोल प्लाजा पर बीते रात एक कार चालक द्वारा ट्रांसजेंडर से मारपीट कर गाड़ी से बाहर फेंका गया। मीडिया का कैमरा चलता देख गाड़ी चालक कार सहित फरार हो गया। गाड़ी से बाहर निकाले गए ट्रांसजेंडर ने बताया कि वह फगवाड़ा का रहने वाला है।
ट्रांसजेंडर जानकारी देता।
LPU के बाहर से कार में बैठाया ट्रांसजेंडर