नमन तिवारी, जालंधर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए केस में कुछ अन्य जिलों के भी संदिग्ध उनके रडार पर हैं। जल्द नहीं भी नामजद किया जाएगा।
पंजाब में खन्ना के 13 साल पुराने केस की फाइल सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (CBI) ने शुरू कर दी है। सीबीआई दिल्ली (SC-1) ने आरोपी पाए गए लांबड़ा के गांव चिट्टी के रहे वाले प्रदीप कुमार पुत्र गुरमेज सिंह और अवतार सिंह उर्फ बब्बू पुत्र देव राज निवासी चमकौर साहिब, रोपड़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 363-364 (अपहरण), 420 (फ्रॉड) और 120-बी (केस में और नाम भी जोड़े जा सकें) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को जल्द एजेंसी सम्मन जारी करेगी। CBI की ह्यूमन ट्रैफिकिंग विंग मामले की जांच कर रही है।
हाईकोर्ट के आदेशों पर शुरू हुई CBI की जांच
Source link