कपूरथला31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जमीनी विवाद को लेकर देवर-देवरानी समेत रिश्तेदारों ने पीट-पीटकर भाभी कर दी थी हत्या।
कपूरथला के गांव फत्तूढींगा में जमीनी विवाद को लेकर देवर-देवरानी समेत रिश्तेदारों ने पीट-पीटकर भाभी की हत्या का मामला सामने आया है। गंभीर जख्मी हालात में पीड़िता को अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उक्त मामले की पुष्टि DSP सुल्तानपुर लोधी बबंदीप सिंह ने करते हुए बताया की दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, अमरजीत कौर पत्नी संतोख सिंह पुत्र निवासी