अमृतसर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फैक्ट्री में तैयार किया जा रहा नकली खोया।
फूड सेफ्टी टीम ने पंजाब के अमृतसर में त्योहरों के सीजन में मिठाइयां बनाने के लिए तैयार हो रहे नकली खोये की दो फैक्ट्रियों को पकड़ा है। फूड सेफ्टी कमिश्नर पंजाब डॉ. अभिनव त्रिखा और डीसी अमृतसर घनश्याम थोरी के आदेशों पर स्पेशल टीम का गठन किया गया था। जिन्होंने छापा मार 337 किलो नकली खोया पकड़ लिया। इतना ही नहीं, स्किम्ड मिल्क व वनस्पति घी भी पकड़ा गया है।
सहायक कमिश्नर फूड राजिंदर पाल सिंह, एफएसओ कमलदीप कौर,