फाजिल्का14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गांव हीरांवाली में सिख युवक हाथ में बैग लेकर पैदल आता दिखाई दिया। जो पुलिस पार्टी को देखकर बैग फेंककर पेशाब करने के लिए बैठ गया। पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ा।
फाजिल्का पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 700 ग्राम अफीम भी बरामद की है। एसएचओ थाना सदर फाजिल्का ने बताया कि पुलिस द्वारा नशा तस्करों एवं पिछले मामलों में वांछित अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए थाना सदर पुलिस द्वारा गांव हीरांवाली से लेकर गांव जंडवाला खरता की लिंक रोड पर गश्त की गई।
इस दौरान गांव हीरांवाली से एक सिख युवक हाथ में बैग लेकर