जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फ़ाउंडेशन के द्वारा पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन को लेकर चलाए जा रहे चर्चा और परिचर्चा कार्यक्रम के तहत हिमाचल की औद्योगिक नगरी बद्दी में स्थित कई प्रमुख दवा बनाने वाली फैक्ट्रियों के उच्च अधिकारियों के साथ पर्यावरण परक उत्पाद और दैनिक कार्यों को लेकर विस्तृत विचार विमर्श हुआ और सभी ने पर्यावरण को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। फ़ाउंडेशन के मीडिया प्रभारी डॉक्टर संगम वर्मा ने बताया कि नवकार लाईफ़ साइंसेस, फ़ार्मीनॉक्स लैब्रोटेरीज और टॉर्सो हेल्थ केयर के साइट विज़िट के बाद गंभीरता कें साथ पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन के कार्यो की चर्चा के साथ साथ ख़ाली पड़ी समुचित स्थानों पर पौधारोपण को लेकर भी बातचीत हूई। फ़ाउंडेशन के संस्थापक और पर्यावरणविद प्रभुनाथ शाही ने बताया कि नवकार लाइफ़ साइंसेज के वरिष्ठ प्रबंधक श्री जी पी सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर अमित कटियार.फ़ार्मीनॉक्स लेबोरेटरीज के प्लांट हेड श्री शैलेन्द्र राय और टोर्सो हेल्थ केयर के निदेशक श्री आकाशदीप से विस्तृत चर्चा हुई और सभी ने पर्यावरण सरंक्षण के प्रति अपना संकल्प दुहराया और पौधा लगाने और बचाने कें संकल्प के साथ जल्द एक बड़ी गोष्ठी आयोजित करने का आश्वासन दिये। शाही ने बताया कि 29 अक्टूबर को पर्यावरण को समर्पित संगीत का कार्यक्रम संगम,रितिकाआर्ट परफार्मिंग सोसायटी के सहयोग से जैन स्थानक मोहाली में हो रहा है जिसके लिए सभी को आमंत्रित किया गया।
Manjit Singh