जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फ़ाउंडेशन, एस एस जैन सभा मोहाली, रितिका परफॉर्मिंग आर्ट्स सोसाइटी और महावीर इंटरनेशनल मोहाली केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन को समर्पित संगीतमय कार्यक्रम संगम का आयोजन जैन स्थानक फ़ेज 6 मोहाली के सभागार में 29 अक्टूबर को सुबह 930 बजे से लेकर 12 बजे तक होगा l कार्यक्रम के संयोजक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि इस कार्यक्रम में वाद्य, नृत्य और संगीत के संगम के साथ कविताओं की भी फुलझड़ी की प्रस्तुति होगीl एस एस जैन सभा मोहाली के प्रधान श्री अशोक जी जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में ट्राईसिटी से सैकड़ों अतिथि गण और पर्यावरण प्रेमी शामिल होंगे जिनके लिए कार्यक्रम के बाद भोजन प्रसाद की विशेष व्यवस्था रहेगी और सभी को उपहार स्वरूप पौधा भेंट किया जाएगा l रीतिकापरफ़ॉर्मिंग आर्ट्स सोसायटी के प्रवक्ता डॉ अमित ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और पर्यावरण को समर्पित संगीत का बहुत सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी l फ़ाउंडेशन के मीडिया प्रभारी डॉक्टर संगम वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में पहुँचने वाले सभी अतिथियों से आग्रह है कि समय से पहुँच कर इस संगीतमय कार्यक्रम का आनंद उठाएँ और मीडिया कर्मियों से विशेष अनुरोध किया गया कि पर्यावरण को समर्पित इस संगीतमय कार्यक्रम के संदेश को जन जन तक पहुंचाकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित दलकरे l
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
29 अक्टूबर को होगा पर्यावरण को समर्पित संगीतमय कार्यक्रम संगम का आयोजन2
Leave a review
Reviews (0)
This article doesn't have any reviews yet.