सेक्टर-52 स्थित स्टार पब्लिक स्मार्ट स्कूल ने रविवार को अपना वार्षिक समारोह सेक्टर-26 के एमजीएसआइपीए आडिटोरियम में मनाया। कार्यक्रम में मुख्यतिथि के तौर पर 1999 बैच के आइएएस अधिकारी नीलकंठ अवहद शामिल हुए। स्कूल स्टाफ की तरफ से मुख्यतिथि का स्वागत किया गया। समारोह में स्कूल के विद्यार्थियिों ने हरियाणवी, पंजाबी, शास्त्रीय व देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। प्रिंसिपल सुमन शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट की जानकारी दी। सुमन शर्मा ने समारोह में आए छात्रों के अभिभावकों, मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि स्कूल में छात्रों को पढ़ाई के अलावा अनुशासन और नैतिक मूल्यों के बारे में बताया जाता है। वहीं विद्यार्थियों को भविष्य में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी जाती है।
