पर्यावरण को समर्पित संगीतमयी-कार्यक्रम संगम का सफ़ल आयोजन हुआ

जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन, एसएस जैन सभा मोहाली, रितिका परफार्मिंग आर्ट्स सोसाइटी, चंडीगढ़ और महावीर इंटरनेशनल मोहाली केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण को समर्पित संगीतमय कार्यक्रम “संगम” का सफल आयोजन जैन स्थानक फेज -6 मोहाली के सभागार में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के जैन सभा के प्रधान श्री अशोक जैन जी ने सभी का हार्दिक स्वागत करते हुए किया और कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने किया। इसके बाद संगीतमयी प्रस्तुति सारंगी और तबला वादन शास्त्रीय राग नट भैरव पर पण्डित विनोद शर्मा और डॉ अमित गंगानी की संगत में हुआ। इसके बाद डॉ कर्मचंद और ममता कुमारी ने पर्यावरण संरक्षण पर कविता पाठ करते हुए महफ़िल का समा बांधा।कार्यक्रम के संयोजक प्रभुनाथ शाही ने पेड़ों के महत्व को समझाया, प्रो रितु गुप्ता ने अपनी दिनचर्या से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को दूर करने की बात बहुत ही प्रयोगात्मक ढंग से समझाया और डॉ संगम वर्मा ने जीवन में जल संकट के गंभीर मुद्दे पर व्यापक चर्चा की।सुश्री असावरी सिंह ने शास्त्रीय नृत्य कत्थक तीन ताल की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और महादेव और श्रीकृष्ण की सुन्दर प्रस्तुति दी और सुधाजैन ने पर्यावरण गीत से सबको पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागृत करने का कार्य किया।कार्यक्रम के दौरान श्री रवि कक्कड़ और श्रीं रामलाल बंसल ने अपने संगीत प्रस्तुति के माध्यम से सभी को पर्यावरण के संवर्धन के प्रति सचेत करते हुए गहरी छाप छोड़ी।कार्यक्रम में उपस्थित लोकसंगीत गायिका मंदीप कौर उर्फ़ पलक ने पानी और पेड़ बचाने को लेकर अद्भुत और अप्रतिम प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के अन्त में सूफ़ी गायिका सिमरनजीत रंधावा ने कबीर और मीरा की वाणी का मधुर संगीतमय का रसास्वादन सभी दर्शकों को कराया।कार्यक्रम में श्री संजीव वशिष्ठ, श्री सतिंदर सिंह, श्री सुखविंदर सिंह गोल्डी, राजीव गुप्ता, श्री विक्रान्त सेठ, रजिंदर सिंह, जीपी सिंह, श्रीमती रमेश आनन्द, बीएम आनन्द, श्रीमती शिप्रा दूबे, प्रो निवेदिता सिंह और अन्य गणमान्य अतिथि शामिल हुए।कार्यक्रम के अन्त में महावीर इंटरनेशनल की तरफ़ से श्री सुभाष जैन ने अपने विचार रखते हुए सभी को एक-एक पौधा उपहारस्वरूप और भोजन प्रसाद के लिए आमंत्रित किया।अन्त में एसएसजैन सभा के कोषाध्यक्ष श्री सुरेश जैन जी ने सफल आयोजन हेतु सभा का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस कार्यक्रम में अमित कुमार, रजनीश, संजय कुमार, सूरज कुमार, आरएसयादव, मयंक, सक्षम, चुन्नूराय,रूपा कुमारी, अशोक कुमार का विशेष सहयोग रहा।

Leave a review

Reviews (0)

This article doesn't have any reviews yet.
Manjit Singh
Manjit Singh
Manjit Singh Alias Prince Mehra is our sincere Journalist from UT Chandigarh.
spot_img

Subscribe

Click for more information.

More like this
Related

ਇੰਗਲੈਂਡ ਵਿੱਚ ਜਾ ਕੇ ਰਜਵੰਤ ਕੌਰ ਬੂਕ ਨੇ ਕੀਤਾ ਸਮਾਜ ਦਾ ਨਾਮ ਰੋਸ਼ਨ: ਸ੍ਰੀ ਗੁਰਦੀਪ ਵੜਵਾਲ

ਬਲਾਕ ਪ੍ਰਾਇਮਰੀ ਸਿੱਖਿਆ ਦਫਤਰ ਸ਼ਾਹਕੋਟ 02 ਦੇ ਜੂਨੀਅਰ ਸਹਾਇਕ...

माता की चौकी।

सेक्टर 35 मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा माता की चौकी...

19वां विशाल मां काली चौंकी एवं भंडारा।

राम दरबार फेस 1,चंडीगढ़ हर साल की तरह इस...