टीसीआई फाउंडेशन टीआई ट्रकर ने चंडीगढ़ स्टेट इट्स कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के साथ मिलकर नेशनल लीगल सर्विसेज वीक पर श्रमिकों के अधिकार के लिए ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ऑफिस में सेवा जागरूकता के शिविर का आयोजन किया| इस शिविर का उद्घाटन श्री जसबीर सिंह गिल (प्रधान, चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन) द्वारा किया गया इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती नवजीत कलारिया (सेक्रेटरी, डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी) से शामिल हुई | इस शिविर में डॉक्टर बलजिंदर सिंह (लेबर डिपार्मेंट) ने बताया की लेबर कार्ड या ए-श्रम कार्ड बनाने से उस व्यक्ति या उस व्यक्ति के परिवार का बहुत फायदा होता है| सुश्री जसवीर कौर (सोशल वेलफेयर डिपार्मेंट) ने भी सभी मजदूर वर्कर्स को बताया की सरकार उनके लिए क्या-क्या सुविधा चल रही है |
श्रीमती नवजीत कलारिया (सेक्रेटरी, डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी) ने सबको संबोधित करते हुए कहा की लेबर डिपार्टमेंट में ट्रांसपोर्ट एरिया के लेबर वर्कर्स का पंजीकरण करवाया जाए ताकि सरकार लेबर के लिए जो भी सुविधा चलाएं उनका लाभ सभी को प्राप्त हो सके| श्री जसबीर सिंह गिल (प्रधान) ने सबको संबोधित करते हुए कहा यहां की लेबर वर्कर्स के लिए ऐसे शिविर हम खुशी क्लीनिक के साथ मिलकर आयोजित करते रहेंगे | साथ ही इस शुभ अवसर पर चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से श्री के के अब्रॉल (अध्यक्ष), श्री तरसेम लालपुरी (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट), श्री पवन कुमार (वाइस प्रेसिडेंट) और अन्य एसोसिएशन मेंबर और श्री खुशविंदर (प्रोग्राम ऑफिसर, टीसीआई फाउंडेशन) और खुशी क्लीनिक से तबस्सुम (प्रोग्राम मैनेजर), डॉक्टर अमरजीत सिंह अकाउंटेंट, काउंसलर, हेल्थ एजुकेटर, लैब टेक्नीशियन, और पियर एजुकेटर शामिल थे|