सूर्य उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन रविवार को सूर्यास्त के समय डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया और सोमवार को प्रातः काल सूर्योदय के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा सम्पन्न होगा और छठ व्रतियों का निर्जला व्रत पूर्ण होगा । तत्पश्चात सबके कल्याण की भावना के साथ प्रसाद वितरित किया जाएगा। रविवार शाम को पूर्वांचल परिवार में छठ मैया के मधुर संगीत के साथ छठ व्रती अपने अपने घाट पर पहुँचने लगे और चंडीगढ़ के 42 लेक पर ट्राईसिटी के हज़ारों श्रद्धालु छठ पूजा के लिए पहुँचे । पूर्वांचल परिवार के शुभचिंतक और सैक्टर 42 के स्थानीय पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि लोक आस्था के महापर्व से वसुधैव कुटुंबकम् के साथ साथ एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य का संदेश मिलता है। छठपूजा से संतान की प्राप्ति एवं लंबी आयु का आशीर्वाद भी मिलता है।
रविवार को सायंकाल को पार्षद जसवीर सिंह बंटी ने कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सबके कल्याण की कामना की । इस मौके पर संजय टंडन मेयर अनूप गुप्ता , स्थानीय पार्षद जसबीर सिंह बंटी, डीएसपी उदयपाल सिंह , नायब तहसीलदार मखन सिंह, एस एच ओ ओम प्रकाश, इंस्पेक्टर सरिता राय, उषा शर्मा, पूर्वांचल सभा के प्रधान राजेंद्र सिंह, उमाशंकर, सोनी गोयल और रमेश कुमार ने जसवीर सिंह बंटी का फूल मालाओं के साथ सम्मान किया एवं धन्यवाद किया । पार्षद जसबीर सिंह बंटी द्वारा झंडे, टॉयलेट वैन, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और डस्टबिन आदि की नगर निगम से सहायता और सहयोग पर दिल सहयोग देने की सराहना की।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा सुख, समृद्धि, वैभव का प्रतीक है छठ मैया: जसबीर सिंह बंटीस
Leave a review
Reviews (0)
This article doesn't have any reviews yet.