डेंगू एवं चिकनगुनिया की वजह से अस्पतालों में रक्त कॉम्पोनेंट्स की कमी को पूरा करने हेतु चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री सतनाम सिंह संधू की प्रेरणा से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एनएसएस यूनिट द्वारा श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला, विश्वास फाउंडेशन, रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़, एचडीएफसी बैंक एवं ब्लड बैंक, राजेंद्रा हॉस्पिटल, पटियाला, जीएमसीएच, सेक्टर 32, चंडीगढ़ एवं होमी बाबा कैंसर हॉस्पिटल, न्यू चंडीगढ़ के सहयोग से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में मेगा रक्तदान शिविर लगाया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ आर एस बावा एवं डिपार्टमेंट ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ अरविंदर सिंह कंग के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे और हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इस अवसर पर विंग कमांडर डॉक्टर जे एस मिन्हास ने भी रक्तदाताओं को बैच लगाकर उनका हौसला बढ़ाया।
श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया की वजह से लगभग सभी अस्पतालों में रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की कमी है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घड़ूआं द्वारा लगातार रक्तदान जागरूकता शिविर लगाकर रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाता है। आज रक्तदान जागरूकता शिविर में 402 युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर चंडीगढ़ युनिवर्सिटी का स्टाफ, एचडीएफसी का स्टाफ, श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट और विश्वास फाउंडेशन के सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह एवं बेज देकर सम्मानित किया।