डेंगू एवं चिकनगुनिया की वजह से अस्पतालों में रक्त कॉम्पोनेंट्स की कमी को पूरा करने हेतु श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला द्वारा एचडीएफसी बैंक एवं ब्लड बैंक, गुरु हरकिशन चैरिटेबल हॉस्पिटल, सोहाना के सहयोग से मार्केट एमडबलयु एरिया, फेस 1, औद्योगिक क्षेत्र, चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन औद्योगिक क्षेत्र पुलिस स्टेशन के एसएचओ जसपाल सिंह भुल्लर के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे और हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इस अवसर पर एडिशनल एसएचओ कुलदीप सिंह ने भी रक्तदाताओं को बैच लगाकर उनका हौसला बढ़ाया।
श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया की वजह से लगभग सभी अस्पतालों में रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की कमी है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है और हमारी संस्था द्वारा लगभग हर रोज रक्तदान जागरूकता शिविर लगाकर रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाता है। आज रक्तदान जागरूकता शिविर में 66 युवाओं ने रक्तदान किया और इसमें लक्की गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के लक्ष्मण सिंह रावत, गुलशन कुमार, राजेंद्र कौशल, सरबजीत सिंह, सतगुरु प्रसाद एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह एवं बेज देकर सम्मानित किया।