कार्तिक पूर्णिमा और गुरुपर्व के पावन अवसर पर आशीष सर्विस स्टेशन,हरियावल पंजाब,जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के द्वारा सेक्टर 42 चण्डीगढ़ में विकसित हरियावल वाटिका को गुरु सिमरन के बाद परम पूज्य गुरुनानक देवजी के पवित्र चरणों में समर्पित किया गया। इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प और आशीष सर्विस स्टेशन के संचालक नरेश पुरी ने बताया कि आज हरियावल वाटिका का गुरु चरणों में समर्पण हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है और पूरे तन्मयता के साथ इस वाटिका की देखभाल करेंगे। जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने बताया की पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिये लिए हमे परम पवित्र गुरु ग्रंथ साहब से पवन गुरु,पानी पिता, माता धरत महत का संदेश मिलता है और इस संदेश को हम अपने दिनचर्या में लाकर पर्यावरण की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद श्री जसबीर सिंह बंटी शामिल हुए और गुरु पर्व एवं कार्तिक पूर्णिमा के शुभकामनाओं के साथ सभी से पर्यावरण के संरक्षण के लिए काम करने का आग्रह किए। हरियावल पंजाब चंडीगढ़ महानगर के सह संयोजक राजीव गुप्ता ने बताया की बहुत जल्द एक पेड़ देश के नाम अभियान को राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर जन जन तक पहुचाकर पेड़, पानी और पॉलीथिन पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में अशोक कपिला,सीता कक्कड़,संजय कुमार,अनिल शर्मा,राजिंदर सिंह,सुनील कुमार,कुलदीप पठानिया,प्रिंस मेहरा,रजनीश राणा,सन्नी कुमार,आशीष पुरी,बेलुमुर्गन,सिताब सिंह की सक्रिय भूमिका रही। अशोक कपिला ने बताया की हरियावल वाटिका की देखरेख के लिए एक आठ सदस्यीय समिति गठित की गई।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
गुरुपर्व के पावन अवसर पर हरियावल वाटिका परम पूज्य गुरुनानक देवजी के चरणों में समर्पित।ग
Leave a review
Reviews (0)
This article doesn't have any reviews yet.