दिनांक 23/1/2023 दोपहर 3.00 बजे सेक्टर 47डी के प्रांगण में अयोध्या से आए कलश के पूजन के बाद धन्वंतरी नगर के अलग अलग वस्तियों के लिए हवन एवम पूजन के बाद कलश श्रद्धालुओं को दिए गए। हवन एवम पूजन में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी मातृशक्ति की भागीदारी जबरदस्त रही।श्री राम मंदिर से सेक्टर 46,47,48,49,31,32 और फ़ैदा के मन्दिरों के लिए अलग अलग पूजित कलश दिए गए। श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ पूरी भक्ति पूर्वक अपने अपने कलश को लेकर अलग अलग सेक्टर में मंदिरों में पहुंच कर पूजा अर्चना के बाद स्थापित किए गए।इस कार्यक्रम में उपस्थित श्री परदीप शर्मा जी ने बताया के 1जनवरी से लेकर 15तक सभी घरों में अयोध्या जानेका निमंत्रण दिया जायेगा।
धन्वंतरी नगर अभियान समिति के संयोजक मंडल के प्रमुख श्री शिव कुमार जी ,श्री प्रभुनाथ शाही जी एवम श्रीमति ऋतु सूद जी ने सभी आए हुए श्रद्धालुवों का धन्यवाद करते हुए अलग अलग बस्तियों के संयोजक मंडल से आग्रह किए की आगे हर घर को संपर्क करना है एवम पूरे धन्वंतरी नगर को राममय बनाना है तथा 22जनवरी को अपने घर,मुहल्ला एवम मंदिर को सजाना है दीप जलाना है और पूजन कार्यक्रम करना है।
मंदिर के प्रधान श्री रबिंदर सूद जी ने सभी का धन्यवाद करते हुए बताया के ये सौभाग्य की बात है के अयोध्या से आया हुआ पूजित कलश हमारे मंदिर में स्थापित किया गया और यहां से हवन पूजन के बाद बाकी बस्तियों को कलश दिए गए तथा उन्होंने ये भी बताया की 22जनवरी को मंदिर में भजन कीर्तन एवम लंगर की व्यवस्था रहेगी।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
अयोध्या से आए कलश पूजन और वितरण का कार्य धन्वंतरी नगर में संपन्न हुआ।अ
Leave a review
Reviews (0)
This article doesn't have any reviews yet.