बच्चे भगवान का रुप है। जो लोग इनको बेसहारा छोड़कर भाग जाते हैं, वह कभी सुख नहीं पाते। हमें बच्चों का सम्मान करना चाहिए। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बेसहारा बच्चों के लिए जो कार्य कर रही है, वह शायद कोई और कर पाए। यह बात भारतीय सर्वधर्म संसद के राष्ट्रीय संयोजक महर्षि भृगु पीठाधीश्वर गोस्वामी सुशील जी महाराज ने सेक्टर 15 शिशु गृह में दत्तक ग्रहण कार्यक्रम में कही। परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता गोस्वामी सुशील जी महाराज का स्वागत किया। उन्हें बेसहारा बच्चों से मिलवाया। रंजीता मेहता ने उन्हें बताया कि शिशु गृह में बेसहारा बच्चों के लिए हर सुविधा दी जा रही है।पिछले कई वर्षों से यहां से कई बच्चों को नया परिरवार भी मिला है। सुशील गोस्वामी ने कहा कि हमें सभी को इस महायज्ञ में आहूति देनी चाहिए और इन बच्चों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। सुशील गोस्वामी ने दिल्ली के एक पिता को बच्चा गोद दिया। यह अकेला व्यक्ति रहता है, जिसने यहां से बच्चा गोद लेने का निर्णय लिया, जिसकी सभी ने सराहना की।
उनके साथ आचार्य विवेक मुनि जी महाराज, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री कृष्णानंद जी महाराज, दिल्ली सिख गुरुद्वारा के मुख्य सलाहकार परमजीत सिंह, पीस संगठन के महासचिव मौलाना मोहम्मद एजाजुर रहमान, सुरेंद्र पाल जी महाराज भी उपस्थित रहे।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बताया कि 417 बच्चियों और 199 बेटों को गोद दिया जा चुका है। 166 से बच्चे विदेशों में गए हैं। शिशु गृह सेक्टर 15 से 157 लडक़े और 250 लड़कियां, हिसार से 5 लडक़े, 13 लड़कियां, रेवाड़ी से 5 लडक़े और 10 लड़कियां एवं झज्जर से 4 लडक़े और 6 लड़कियां विभिन्न राज्यों में गोद दिए हैं। इसके अलावा शिशु गृह सेक्टर 15 से 26 लडक़े और 134 लड़कियां, हिसार से 4 लड़कियां विदेश में गोद दिए हैं। उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों को लोग गोद नहीं लेते, उनके लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि जल्द से जल्द 6 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के लिए होम सेंटर बनाया जाए, ताकि उनके रुकने की सुविधा हो। 6 वर्ष से अधिक आयु के 74 दिव्यांग बच्चे झज्जर और 55 सोनीपत में रजिस्टर्ड हैं, जोकि सेवाएं ले रहे हैं। गोद लेने की प्रक्रिया लंबी जरुरी है, लेकिन आसान है। एक बच्चा गोद देने से पहले उसकी पूरी होम स्टडी होती है, वित्तीय हालत देखी जाती है, क्राइम रिकार्ड तो नहीं है, यह विषय जांचने के बाद ही बच्चा गोद देते हैं। हम भी कारा को अपील कर रहे हैं कि इस प्रोसेस का आसान बनाया जाए।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
बच्चे भगवान का रुप, इनका सम्मान करो-गोस्वामी सुशील जी महाराज
पंचकूला ।ब
Leave a review
Reviews (0)
This article doesn't have any reviews yet.