भाकर न्यूज फाजिल्का के श्री राम संकीर्तन सभा मंदिर में भगवान श्री रामचन्द्र जी के साथ चौदह वर्ष का वनवास काटने वाली माता सीता का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम और भक्तिभाव से मनाया गया। सूचना समिति के प्रवक्ता लीलाधर शर्मा ने बताया कि मंदिर के महिला संकीर्तन मंडल ने सीता माता की छवि का संकीर्तन कर पुष्प वर्षा कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर भक्तों के बीच विभिन्न प्रकार के पकवानों से माता भोग लगाउ का वर्णन किया गया. गौरतलब है कि ऋषियों ने राजा जनक को बताया कि देश में अकाल पड़ा हुआ है. इस दुविधा को दूर करते हैं और अपने क्षेत्रों में समाधान लागू करते हैं। इस पर राजा जनक मैदान में घूम रहे थे, तभी उनकी भूमि पर जिम में एक मटके में एक कन्या प्रकट हुई, जो माता सीता के रूप में जगत में अवतरित हुई। सीता धरती को अपनी माता मानती थीं। इस दौरान भक्तों को माता सीता के जीवन संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया गया।
https://www.bhaskar.com/local/punjab/fazilka/news/mother-sitas-birth-anniversary-celebrated-with-joy-and-devotion-133037580.html
Source link
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
श्रद्धा से मनाई गई माता सीता की जयंती – फाजिल्का न्यूजश
Leave a review
Reviews (0)
This article doesn't have any reviews yet.