पंजाब के जालंधर में सबसे मशहूर उद्योगपति कुंदन साइकिल्स के गोदाम में आज सुबह 6 बजे आग लग गई. घटना में कुंदन साइकिल के मालिकों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. ये घटना जालंधर की सबसे बड़ी मार्केट रेलवे रोड की है. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. यह गोदाम में कैसे पहुंचा, इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। फिल्टोस्ट फायर ब्रिगेड के हॉल अधिकारी स्थिति रिपोर्ट शुद्धिपत्र बनाते हैं। फायर ब्रिगेड अधिकारी राजिंदर सहोता ने बताया कि इस घटना में फायर ब्रिगेड की करीब 20 गाड़ियां शामिल थीं. पानी के साथ फोम का भी प्रयोग किया गया। देखें गोदाम में आग लगने के बाद की फोटो… गोदाम के पास साइकिल चला रही राखी को मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने की जानकारी सबसे पहले सुबह एक सफाई कर्मचारी को हुई. जिसके बाद मामले की जानकारी तुरंत मालिकों को दी गई. जब पीड़ित अपने गोदाम पर पहुंचे तो देखा कि गोदाम के अंदर से आग की लपटें निकल रही थीं. सुबह करीब साढ़े छह बजे कुंदन बाइक्स के मालिक कुंदन ने उन्हें सूचना दी कि उनके गोदाम में आग लग गयी है. गोदाम 5 मरले के पास है, महंगी स्पोर्ट्स साइकिलें जमा कर रखी हैं। हालांकि, सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड की कुल 20 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं.
https://www.bhaskar.com/local/punjab/jalandhar/news/punjab-jalandhar-railway-road-kundan-bicycle-warehouse-fire-broke-out-133048012.html
Source link
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
जालंधरवे रोड पर साइकिल भंडारण गोदाम में लगी आग: लाखों की साइकिलों को फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों ने पाया काबू – जालंधर न्यूज़ज
Leave a review
Reviews (0)
This article doesn't have any reviews yet.