फीडफ्रंट की पहली फिल्म लज्जपाल को दर्शको ने सराहा।

मुंबई : यहां पूरे देश में चुनाव का माहौल बना हुआ है हर तरफ एक ही बात हो रही है। ऐसी परिस्थिति में फिल्म निर्माता अपनी फिल्म रिलीज करने से कतराते है। फिर भी सिनेमाघरों में भईया जी और ओटीटी पर लज्जपाल रिलीज हुई दोनो फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। लेकिन हम बात करेंगे पहली बार फील्ड में उतरी सोलो नेक्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म की। 24 माई 2024 को लज्जपाल मूवी प्लेक्स और यूट्यूब समेत प्लेक्स, डेलीमोशन, विमियो और थिएटर70 पर रिलीज हुई। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। मूवी प्लेक्स पर 5.2 स्टार रेटिंग देखने को मिली और लाखो दर्शकों ने फिल्म को देखा। यूट्यूब पर कंप्रेशन की वजह से ऑडियो क्वालिटी खराब सुनाई दे रही थी तो वहां पर दर्शक कम नजर आए। यहां पर हम प्रोडक्शन के एडिटिंग विभाग की कमी कहेंगे जिन्होंने फिल्म को यूट्यूब के लिए ऑप्टिमाइज नही किया। फिल्म के पहले और तीसरे हिस्से को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों ने सराहा। 31 माई 2024 को इस फिल्म को एक दिन की स्क्रीनिंग दी गई। वेव और बॉम्बे टॉकी में, यहां पर माहौल अलग ही था। लगभग 88% सीटों पर दर्शक थे। जिनमे से 10% दर्शक पहले हॉफ तक जा चुके थे। लेकिन दूसरे हॉफ के बाद 15% दर्शकों का इजाफा देखा गया। फिल्म समाप्त होने के बाद दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। किसी ने फिल्म को साधारण बताया तो किसी ने असल फिल्मांकन कहा। कोई आने वाले भविष्य के बेहतरीन निर्देशन को देख रहा था तो कोई गैर पेशावर लोगों द्वारा किए गए काम को सराह रहा था। ऐसा कहा जा सकता है। 23% लोगों को फिल्म पसंद नही आई। अगर इस फिल्म को कमर्शियल लॉन्च किया होता तो निर्माताओं को अच्छी खासी कमाई हो सकती थी। फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अवलोकन कर्ता श्री आलोक पांडियन ने फिल में बारे में कहा कि फिल्म न तो बहुत अच्छी है और न ही बुरी है। मुझे फिल्म साधारण लगी हां यह कह सकता हूं कि यह लोग एक दिन अपना नाम जरूर बनाएंगे। निर्देशक हर्ष गोगी की निखरी हुई डायरेक्शन चौका देने वाली साबित हो सकती है। दर्शकों द्वारा फिल्म के बहुत से अदाकारों की तारीफ की गई जिसके आधार पर स्टूडियो फीडफ्रंट और मूवी प्लेक्स ने अपने अदाकारों को रैंकिंग दी है। जो निमित लिखित है:

ACTORRANKREMARK
सरवन हंस8.5बेहतरीन अदाकारी और स्क्रीन प्ले के चलते 10 में से 8.5 स्टार हासिल करने वाले अदाकार बने।
सरबजीत जीता7.9अपनी नेचुरल अदाकारी और एक्सप्रेशन के चलते 10 में से 7.9 स्टार दिए गए।
परमजीत मेहरा7.8आम आदमी की बेहतरीन भूमिका निभाने पर 10 में से 7.8 स्टार हासिल करने वाले अदाकार बने।
वंदना संधू6.5छोटे रोल में भी अच्छी अदाकारी के चलते 10 में 6.5 स्टार।
नरेश नाकोदरी6.4बेहतरीन संवाद प्रदर्शन और इंप्रेशन के चलते 10 में से 6.4 स्टार।
तजविंद्र चौहान6.3अपने रोल को बखूबी निभाते हुए अच्छी अदाकारी के चलते 10 में से 6.3 स्टार।
ज्योतिका चौहान6.0रोल के हिसाब से बॉडी लैंग्वेज का सही इस्तेमाल के चलते 10 में से 6 स्टार।
निर्मल राजपूत4.5एक दो दृशों में अच्छी अदाकारी के चलते 10 में से 4.5 स्टार।
अमन लहोरिया4.4कम सीन में भी बेहतरीन इंप्रेशन और अदाकारी के लिए 10 में से 4.4 स्टार।
जस्सी जसवीर4.0कम सीन में भी अच्छे प्रदर्शन के चलते 10 में से 4 स्टार।
Data provide by IAMD/MPDB & SFAD

हम इन सभी फीडफ्रंट के टॉप 10 कलाकारों को बधाई देते हैं और कामना करते हैं कि भविष्य में यह अपने हुनर का बखूबी प्रदर्शन कर लोगों में अपनी छाप छोड़ेंगे। सोलो नेक्स प्रोडक्शन कि ओर से आने वाली अपडेट में यह जानकारी सामने आई है प्रोडक्शन हाउस ने 3 से 4 प्रोजेक्ट पर काम करने निर्णय लिया है। जिसमें “उसतो बाद” “सिंगडा” “इश्क दी मर्जी” “सर जी” “बी बाप” और “चा पीनी ओए” जैसे नाम आते है।

Leave a review

Reviews (0)

This article doesn't have any reviews yet.
Feedfront Bureau
Feedfront Bureau
media house, movie production, publisher, promoters, advertiser etc.
spot_img

Subscribe

Click for more information.

More like this
Related

Allergy due to lotion ordered on the basis of advice on social media, face spoiled due to cream for freckles | सोशल मीडिया पर...

आजकल सोशल मीडिया पर स्किन और हेयर केयर...