शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यशस्विनी चौबे के जन्मदिन के अवसर पर ब्लड बैंक, एडवांस ट्रामा सेंटर, पी.जी.आई. चंडीगढ़ में 59वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें पी.जी.आई. चण्डीगढ़ के मेडिकल टीम द्वारा 68 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया! इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओ की हौसलाअफजाई के लिए डाक्टर संगीता, इंस्पेक्टर लाल बहादुर गौतम, महेन्द्र नाथ दुबे, अरविंद दुबे, राजस्थान परिवार सेवा संस्था के अध्यक्ष पवन शर्मा अपनी टीम सहीत, अमित सिंह राधे राधे, संजीत सिंह, अरविंद राय, मुकेश कुमार राजू, पवन शर्मा पिंजौर, दिनेश शर्मा, राजकुमार सैनी, राकेश मौर्य, अरुण मिश्रा, अल्का अग्रवाल इत्यादि गढ़मान्य लोग मौजूद रहे तथा ट्रस्ट के इस नेक पहल के लिए सभी ने प्रशंसा की! शिवानंद चौबे मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की महासचिव सरोज चौबे ने युवाओं से अपील किया की वो ऐसे नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और किसी की अमूल्य जिन्दगी बचाने में अपने सामाजिक भागीदारी का निर्बहन करे! संजय कुमार चौबे ने कहा की हर स्वस्थ्य ब्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा बिकल्प नहीं है और हमारा रक्तदान शिविर लगाने का मकसद भी उन मरीजों कि मदद करना है, जिनकी रक्त कि कमी से जिंदगी कि डोर कमजोर पड़ जाती है! शिविर को सफल बनाने के लिए संजय कुमार चौबे ने सभी सहयोगियों, रक्तदाताओ, आये हुए सम्मानित अतिथिगणों तथा मेडिकल टीम का आभार ब्यक्त किया!
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर।श
Leave a review
Reviews (0)
This article doesn't have any reviews yet.