पंजाब के लुधियाना में बीती शाम एक युवक को हाईटेंशन की तार से करंट लग गया। युवक करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। आस-पास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। मरने वाले का नाम अमन है। वह 8वीं कक्षा का छात्र है। बिजली सप्लाई बंद करवाए बिना पावरकाम कर्मचारियों ने तार काटी जानकारी देते हुए मृतक अमन के चाचा जोनी ने कहा कि वह राहों रोड गांव रावत के वह रहने वाले है। गांव में ही निर्माणाधीन घर का लेंटर डलना था। उनके लेंटर की छत्त नजदीक हाईटेंशन तार गुजरती है। तार को एक अन्य तार के साथ खींच कर बांधा हुआ था। उसे काटने के लिए पावर-काम से कर्मचारी आए हुए थे। उन कर्मचारियों ने बिजली घर से तारों की सप्लाई बंद करवाए बिना की तार काट दी। अमन की छात्ती पर लगी तार हाईटेंशन तारों के नीचे घर के बाहर खड़े अमन की छात्ती पर तार लगी। जिस कारण उसकी जोरदार झटका लगा। जब तक वह संभल पाता वह करंट से झुलस गया। गांव में चीख-पुकार सुन लोग एकत्र हुए। उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए लेकिन डाक्टरों ने उसे मृतक करार दे दिया। जोनी ने कहा कि पावरकाम विभाग के कर्मचारियों ने बिजली बंद किए बगैर ही तार को बीच में से काट दिया जिसकी वजह से करंट वाली तार बच्चे पर गिर गई। तार गिरते ही बच्चा झुलस गया। करंट की तार से कोई उसे बचा नहीं पाया। आरोपियों पर पुलिस दर्ज करे FIR जोनी ने कहा कि करंट वाली तार काफी देर तक सड़क पर पड़ी रही और लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। बाद में पावर-काम विभाग के कर्मचारियों ने बिजली की सप्लाई काट कर तार को किनारे किया। परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए। आज होगा युवक का पोस्टमॉर्टम घटना स्थल पर थाना मेहरबान से SHO हरजिंदर सिंह पहुंचे। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि इस घटना में जिस किसी ने भी लापरवाही बरती है उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल अमन के शव को रात 10 बजे सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों सुपुर्द कर दिया जाएगा।
https://www.bhaskar.com/local/punjab/ludhiana/news/punjab-ludhiana-teenager-death-by-high-tension-wire-shock-news-update-ludhiana-village-rawat-high-tension-wire-shock-accident-case-update-133363180.html
Source link
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
लुधियाना में हाईटेंशन तार से झुलसा किशोर,मौत: बिजली कर्मी ने काटी तार,छाती पर गिरने से लगा करंट,8वीं कक्षा का था छात्र – Ludhiana Newsल
Leave a review
Reviews (0)
This article doesn't have any reviews yet.