पंजाब पुलिस ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ जॉइंट ऑपरेशन कर पंजाब से नशा तस्कर को डिटेन कर असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया है। इस तस्कर पर पुलिस ने NDPS के तहत अवैध तस्करी रोकथाम की धारा 3(1) (PIT-NDPS) के तहत कार्रवाई की गई है। राज्य में ये पहला मामला है, जब किसी को NDPS की धाराअरों के तहत डिटेन कर दूरे राज्य की जेल में ट्रांसफर किया गया है। डिटेन किए गए आरोपी की पहचान गुरदासपुर शहरी क्षेत्र के बलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला के तौर पर हुई है। बिल्ला के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत दस से अधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल वे जमानत पर बाहर आया था। वह पाकिस्तानी तस्करों के साथ सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क में शामिल है। खडूर सभा सांसद अमृतपाल भी बंद है डिब्रूगढ़ जेल में पंजाब में ये दूसरा मामला है, जब किसी को डिटेन कर असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेजा गया है। इससे पहले नेशनल सिक्योरिटी एक्ट की धाराएं लगा कर अमृतसर के गांव जल्लू खेड़ा से अमृतपाल सिंह व अन्य जिलों से उसके 9 साथियों को डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया था। जिसके बाद अमृतपाल सिंह ने खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीता भी। लेकिन एक साल से अधिक समय से वे डिब्रूगढ़ जेल में ही बंद है। 3-3 किलो के साथ पकड़ा जाता रहा है बलविंदर बिल्ला बलविंदर बिल्ले की बात करें तो ये एक शातिर व पुराना ड्रग तस्कर है। जिसके पाकिस्तान में बैठे तस्करों के साथ सीधे संबंध हैं। इसे अमृतसर, एसटीएफ, मोहाली पुलिस भी अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन बेल पर छूटने के बाद ये फिर तस्करी के काम में जुट जाता है। इस पर अभी तक 10 मामले दर्ज हैं और अधिकतर में बलविंदर बिल्ला से रिकवरी 2 से 3 किलो में हुई है।
https://www.bhaskar.com/local/punjab/amritsar/news/punjab-police-detained-drug-smuggler-arrested-after-joint-operation-sent-dibrugarh-jail-assam-ncb-gurdaspur-133476399.html
Source link
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
नशा तस्कर को डिटेन कर पुलिस ने भेजा डिब्रूगढ़ जेल: NCB के साथ जॉइंट ऑपरेशन में कार्रवाई; PIT-NDPS के तहत कार्रवाई का पहला मामला – Amritsar Newsन
Leave a review
Reviews (0)
This article doesn't have any reviews yet.