पंजाब विधानसभा का मानसून सत्र सितंबर के पहले हफ्ते में होने की संभावना है। आज बुधवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। क्योंकि 11 सितंबर से पहले मानसून सत्र होना जरूर है। मीटिंग में करीब 27 एजेंडे लाए जाने हैं। मीटिंग में 10 उम्र कैद की सजा काट रहे कैदियों की जल्दी रिहाई पर मोहर लग सकती है। मीटिंग सुबह 10 बजे सीएम भगवंत मान की अगुवाई में शुरू होगी। यह मीटिंग करीब पांच महीने बाद होने जा रही है। इससे पहले 9 मार्च को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले मीटिंग हुई थी। पंचायती रूल्स 1994 में संशोधन मीटिंग में पंजाब पंचायती राज नियम 1994 में संशोधन किए जाने संबंधी प्रस्ताव आएगा, ताकि कोई भी उम्मीदवार पंचायत चुनाव पार्टी निशान पर न लड़ पाए। सरकार की कोशिश है कि पंच व सरपंचों की तर्ज पर ब्लाॅक समिति व जिला परिषद के चुनाव हो। ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग की तरफ पंचायत चुनावों की तैयारी के लिए गांवों के आरक्षित करने के लिए रोस्टर तैयार किए जा रहे हैं। उसे भी कैबिनेट मीटिंग मंजूरी मिलने की संभावना है। इसके अलावा स्टेट यूथ सर्विसेज पाॅलिसी 2024 प्रस्ताव भी मंजूरी के लिए मीटिंग में आएगा। खेल विभाग के सेवा नियमों में संशोधन खेल विभाग में रैगुलर कैडर के सेवा नियामों में संशोधन किया जाना है। इसके साथ ही गैर वन सरकारी सार्वजनिक जमीनों के लिए पौधे संभालने की नीति 2024 को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। पंजाब एजुकेशनल टीचिंग कैडर ग्रुप की सर्विस रूल्स 2018 व पंजाब एजुकेशनल टीचिंग (कॉडर) एरिया सर्विस रूल्स 2018 संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी मिलेगी। इन प्रस्तावों पर भी लगेंगी मोहर राज्य में दिव्यांग बच्चों के लिए पाॅलिसी जारी करने व मार्केट कमेटियों के पुर्नगठन के लिए तय सयम में बढ़ोतरी करने लिए पंजाब खेतीबाड़ी उपज मंडी एक्ट में संशोधन किए जाने की संभावना है। जल स्त्रोत विभाग में तहसीलदारों के तीन पद गठित करने व फसलों के खराब होने पर स्टेट बजट से राहत जारी करने के लिए राज कार्यकारी कमेटी को समर्थ अथाॅरिटी बनाने का एजेंडा भी मीटिंग में आएगा।
https://www.bhaskar.com/local/punjab/news/unjab-government-cabinet-meeting-update-punjab-cm-bhagwant-mann-update-133481285.html
Source link
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
पंजाब कैबिनेट की मीटिंग आज: मानसून सत्र बुलाने समेत 27 प्रस्ताव आएंगे, पंचायती राज नियम 1994 में संशोधन पर बनेगी रणनीति – Punjab Newsप
Leave a review
Reviews (0)
This article doesn't have any reviews yet.