चंडीगढ़ की बुडैल जेल में कैदियों के दो गुटों के आपस में भिड़ने का मामला सामने आया है। इसमें दोनों गुटों की तरफ से करीब सात-आठ कैदी जख्मी बताए जा रहे हैं। जेल प्रशासन की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी पुलिस दोनों गुटों से पूछताछ के लिए आज अदालत में अर्जी दाखिल करेगी। अदालत से अनुमति लेने के बाद आरोपियों को पूछताछ के लिए चंडीगढ़ पुलिस अपनी हिरासत में लेगी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं आरोपी जिन दो गुटों में यह झड़प हुई है, उनमें से एक गुट लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। जेल प्रशासन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल चंडीगढ़ के सेक्टर 5 स्थित एक व्यापारी के घर पर इन आरोपियों ने रंगदारी मांगने के लिए गोली चलाई थी। यह गोली इन्होंने विदेश में बैठे आतंकी गोल्डी बराड़ के कहने पर चलाई थी। बाद में पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। यह तब से चंडीगढ़ की बुडैल जेल में बंद है। दूसरे ग्रुप पर भी हत्या का आरोप लड़ाई झगड़े में शामिल दूसरे ग्रुप के युवकों पर भी चंडीगढ़ में हत्या का आरोप है। वह हत्या के आरोप में ही जेल के अंदर बंद है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले भी इन दोनों गुटों के बीच में किसी बात को लेकर हल्का झगड़ा हुआ था। तभी से दोनों गुटों के बीच में रंजिश चल रही थी। उस पुरानी रंजिश को लेकर ही अब इन्होंने एक दूसरे के साथ मारपीट की है। झगड़े की असली वजह पुलिस पूछताछ के बाद ही सामने आएगी। चंडीगढ़ के सेक्टर-49 पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। वहां पर आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।
https://www.bhaskar.com/local/chandigarh/news/chandigarh-jail-fight-update-chandigarh-jail-two-groups-clash-update-gangster-lawrence-bisnoi-update-133489236.html
Source link
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
चंडीगढ़ जेल में कैदियों के दो गुटों में झड़प: 7-8 कैदी हुए जख्मी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं आरोपी – Chandigarh Newsच
Leave a review
Reviews (0)
This article doesn't have any reviews yet.