पंजाब के लुधियाना का सिविल अस्पताल अक्सर किसी ना किसी मामले में सुर्खियों में रहता है। सोमवार रात करीब 10 बजे अस्पताल की इमरजेंसी में दो पक्ष एक दूसरे के सामने हो गए। इमरजेंसी में मरीजों की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस की तरफ से सिर्फ एक पुलिस कर्मचारी तैनात किया गया है। पुलिस कर्मचारी ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को इमरजेंसी से बाहर खदेड़ा। हंगामा सुन कर मरीज भी सहम गए। बेटी के रिश्ते को लेकर हुई खूनी झड़प जानकारी मुताबिक अमरपुरा सेंसी मोहल्ला में बेटी के रिश्ते को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए । जिसमे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तेजथार हथियार से हमला कर दिया। बेटी पक्ष के ओमप्रकाश ने बताया कि उसकी बेटी सपना को 22 वर्षीय पवन के घरवालों ने तीन साल पहले पवन के लिए मांगा था। पवन भी उसी मोहल्ले में दो गली छोड़ कर रहता है। रिश्ते से इनकार होने के बाद दोनों परिवारों में बढ़ी रंजिश ओमप्रकाश का कहना है करीब एक साल पहले पवन और उसके घरवालों ने रिश्ता करने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में रंजिश रहने लगा । सोमवार देर शाम ओमप्रकाश अपने परिवार के साथ बैठा था। वहां जिससे रिश्ता होना था उसने आकर गालीगलौज शुरू कर दी। उसने कुछ युवकों को बुलाकर तेजधार हथियारों से घर पर धावा बोल दिया। हमले में ओमप्रकाश और उसका बेटा संदीप घायल हो गए। दूसरे पक्ष के पवन का भाई 24 वर्षीय अमन ने बताया कि रिश्ते को ही लेकर रंजिश है सोमवार देर रात लड़की के घरवालों ने घर पर आकर हमला किया है। जिसमें वह खुद अमन, माता पठानी बहन नीतू घायल है। जब दोनों पक्ष सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने आए तब सिविल में दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुआ जिसे काबू करने के लिए थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिन्होंने पौने घंटे बाद मामले को काबू पाया। घटना स्थल पर पहुंचे सिविल अस्पताल पुलिस चौकी के इंचार्ज रेशम और सब इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने कहा कि दोनों पक्ष पहले अपने मोहल्ले में लड़े है। फिर अस्पताल में भी हंगामा किया है। सीनियर अधिकारियों के भी ध्यान में मामला लाया जाएगा ताकि अस्पताल में पुलिस फोर्स बढ़ाई जा सके।
https://www.bhaskar.com/local/punjab/ludhiana/news/punjab-ludhiana-ruckus-civil-hospital-video-news-ludhiana-dispute-two-groups-civil-hospital-case-update-133507832.html
Source link
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
लुधियाना के सिविल अस्पताल में हंगामा,VIDEO: बेटी के रिश्ते को लेकर दो पक्षो में खूनी झड़प,1 पुलिस कर्मी सहारे सुरक्षा व्यवस्था – Ludhiana Newsल
Leave a review
Reviews (0)
This article doesn't have any reviews yet.