भास्कर न्यूज | जालंधर आकाशवाणी जालंधर की ओर से बुधवार को देश की आजादी की वर्षगांठ को समर्पित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में सूफी रंग संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध सूफी गायक रजा हीर और याकूब ने अपनी संगीत प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न विभागों के प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों से खूब तालियां भी बटोरी। आकाशवाणी जालंधर के कार्यक्रम प्रमुख अमरजीत सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता समारोह में छात्रों को शामिल करना और उन्हें सूफी संगीत से अवगत कराना है। याकूब और उनकी पार्टी ने विभिन्न सूफी गीतों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करवाया। रजा हीर ने अपने प्रदर्शन के दौरान सूफी शैली को आधुनिक संगीत का स्वाद भी दिया। आकाशवाणी जालंधर ने कलाकारों और विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक प्रमुख डॉ. बलप्रीत सिंह को सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन करते हुए आकाशवाणी जालंधर के उप निदेशक वर्णम सिंह ने दर्शकों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर एलपीयू के डीन डॉ. सोरभ लखनपाल,आकाशवाणी के उप निदेशक शिशु शर्मा, उप निदेशक दिलबाग सिंह और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार संधू, कार्यक्रम कार्यकारी सोहन कुमार, मोहम्मद इम्तियाज, गुरविंदर सिंह, अमन देव जोशी और सहायक पुस्तकालय और सूचना अधिकारी प्रभजोत कौर आदि मौजूद रहे।
https://www.bhaskar.com/local/punjab/jalandhar/news/air-organised-sufi-music-concert-at-lpu-133520753.html
Source link
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
आकाशवाणी ने किया एलपीयू में सूफी संगीत कार्यक्रम का आयोजन – Jalandhar Newsआ
Leave a review
Reviews (0)
This article doesn't have any reviews yet.