बॉलीवुड की आने वाली नई फिल्म इमरजेंसी को लेकर आज वीरवार जालंधर के एमबीडी मॉल स्थित पीवीआर में सिख जत्थेबंदियों की ओर से विरोध किया गया। इस फिल्म में कंगना रनोट की ओर से इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई गई है। आरोप है कि फिल्म में सिख समुदाय के बारे में गलत टिप्पणियां की गई है। जिस पर सिख जत्थेबंदियों को ऐतराज है। सिख जत्थेबंदियों का कहना है कि फिल्म को लेकर जालंधर में कंगना रनोट के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया जायेगा। जानकारी देते हुए सिख तालमेल कमेटी के पदाधिकारी हरपाल सिंह चड्ढा ने बताया कि इस फिल्म में सिखों के स्वरूप को गलत ढंस से पेश किया गया है। यह जो फिल्म है वह सिख विरोधी है। इस फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली कंगना रनोट पहले भी कई बार सिख समुदाय के खिलाफ बयान बाजी कर चुकी है। सिख समुदाय ने स्पष्ट ऐलान किया कि इस फिल्म को पूरे पंजाब भर में किसी भी थिएटर में लगने नहीं दिया जाएगा। जालंधर में नहीं लगने दी जाएगी फिल्म हरपाल चड्ढा ने स्पष्ट किया कि इस फिल्म को लेकर जालंधर में कंगना रनोट के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए एप्लीकेशन मूव की जाएगी। इस मामले में एसीपी स्पेशल ब्रांच बरजिंदर सिंह ने कहा कि इस फिल्म को प्रशासन की ओर से पहले ही जालंधर में रिलीज ना करने के लिए कह दिया गया है। पीवीआर मॉल के पदाधिकारी से बात कर यह पहले ही निश्चित कर दिया गया है कि इस फिल्म को यहां स्क्रीन पर ना दिखाया जाए।
https://www.bhaskar.com/local/punjab/jalandhar/news/bollywood-controversial-movie-emergency-protest-outside-pvr-jalandhar-mbd-mall-133522996.html
Source link
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
बॉलीवुड फिल्म इमरजेंसी का विरोध: सिख जत्थेबंदियों ने घेरा एमबीडी मॉल; कंगना रनोट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी – Jalandhar Newsब
Leave a review
Reviews (0)
This article doesn't have any reviews yet.