पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी ने बीते दिन हैबोवाल पुली पर उनके नाम से बुड्ढा दरिया साफ करने के प्रोजैक्ट का नींव पत्थर तुड़वा दिया। जिस पर शिअद के सीनियर ने बिक्रम सिंह मजीठिया ने तंज कसा है। बोले मजीठिया… मजीठिया ने कहा-सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी वीआईपी कल्चर के सख्त खिलाफ थी। आप वाले खुद कहते थे कि हम कोई भी नींव पत्थर नहीं रखेंगे बल्कि काम करके दिखाएंगे। लुधियाना से विधायक गुरप्रीत गोगी द्वारा झूठ का नींव पत्थर हटाया गया क्योंकि वह काम नहीं कर पाए। गोगी से मैं आस करता हूं कि जहां-जहां भी पंजाब में झूठ के नींव पत्थर रखे गे है आप खुद उसे गिरा दे। मेरे मन में आपके लिए पहले ही काफी इज्जत है इससे यह इज्जत और बढ़ेगी। मजीठिया ने कहा कि विधायक गोगी नींव पत्थर गिराओ और मुख्यमंत्री के झूठे प्रचार का नींव पत्थर भी गिराए। पढ़े क्या है पूरा मामला
बीते दिन हैबोवाल पुली बुड्ढा दरिया नजदीक विधायक गुरप्रीत गोगी ने अपने नाम नींव पत्थर हटा दिया। उनका कहना था कि बुड्ढा दरिया पर सफाई का काम नहीं हो रहा। अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे इसलिए वह अपने नाम का लगवाया नींव पत्थर हटा रहे है। जब भी वह बुड्ढा दरिया से गुजरते है तो ये नींव पत्थर उन्हें मुंह चिढ़ाता था कि वह बुड्ढा दरिया की सफाई नहीं करवा पाए। इस कारण उन्होंने अधिकारियों से दुखी होकर नींव पत्थर उखड़वा दिया। शहर के अधिकारी चंडीगढ़ में हाईकमान के आगे गलत रिपोर्ट पेश कर रहे है जिस कारण बुड्ढा दरिया की सफाई का काम लटकाया जा रहा है। गोगी ने कहा कि जिस कंपनी के साथ सफाई का ठेका है उसके साथ अधिकारियों की मिलीभगत है। बुड्ढा दरिया की सफाई हुए बिना ही उस कंपनी को 588 करोड़ रुपए अभी तक दिए जा चुके है जबकि ठेका कुल 650 करोड़ रुपए का है। बिना काम किए कंपनी लोगों की मेहनत के 90 फीसदी रुपए ले चुकी है।
https://www.bhaskar.com/local/punjab/ludhiana/news/punjab-ludhiana-sad-leader-bikram-singh-majithia-comment-mla-gurpreet-gogi-broke-budha-river-cleaning-project-foundation-stone-case-update-ludhiana-budha-driyaa-cleaning-project-dispute-133531538.html
Source link
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
MLA द्वारा नींव पत्थर तोड़ने मजीठिया ने कसा तंज: बोले-आप ने कहा था-नहीं लगाएंगे पत्थर,गोगी CM के झूठे प्रचार का पत्थर भी गिराए – Ludhiana NewsM
Leave a review
Reviews (0)
This article doesn't have any reviews yet.