{“_id”:”66e0b33506b7c0a7d50e6b96″,”slug”:”aujla-phatak-railway-crossing-closed-for-five-days-kapurthala-news-c-80-1-spkl1018-101574-2024-09-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalandhar News: औजला फाटक रेलवे क्राॅसिंग मरम्मत के चलते पांच दिन के लिए बंद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज
कपूरथला। शहर से इंडस्ट्रियल एरिया और गांव औजला की तरफ जाते रेलवे फाटक को ट्रैक की रिपेयर के चलते पांच दिन ले लिए बंद कर दिया गया है। रेलवे के (एसएसई) सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुनील कुमार ने बताया कि रेल लाइन के नीचे लगभग 20 स्लीपर बदलने का कार्य शुरू किया गया है। हालांकि इस रेलवे फटक को बंद रहने की सूचना बारे विभाग ने एक नोटिस जारी कर ट्रैफिक डायवर्जन बारे जानकारी भी दी गई हैं ताकि इस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को परेशानी न हो।
फिरोजपुर मंडल के अंतर्गत आते कपूरथला स्टेशन से जालंधर की तरफ जाने वाली रेल लाइनों की मरम्मत के लिए औजला फाटक पर आज सुबह से काम शुरू हो गया है। जारी सूचना में यह काम 10 सितंबर से 14 सितंबर तक फाटक को बंद किया गया है। जहां रेलवे पुलिस की टीम भी तैनात की गई है। और इस रास्ते से आने जाने वाले ट्रैफिक को डाइवर्ट कर नकोदर फाटक और औजला फाटक से पहले एक फाटक से होकर दूसरी तरफ जाने के लिए प्रबंध किया गया हैं। रेल विभाग के एएसई सुनील कुमार ने बताया कि विभाग के आदेश और डीसी कपूरथला से मंजूरी लेने के उपरांत उनकी टीम ने मंगलवार सुबह से स्लीपर बदलने का काम शुरू किया है। जिसके चलते फाटक के बीच रेल लाइन के लगभग 20 स्लीपर बदले जा रहे हैं। इस सूचना जारी करने के बाद आने जाने वाले लोगों को किसी अन्य वैकल्पिक रास्ते से गुजरना पड़ेगा।