नगर काउंसिल में पार्षद पत्नी भी बैठीं, बोले- बाहर के लोग कर रहे दखलंदाजी
संवाद न्यूज एजेंसी
फाजिल्का। फाजिल्का में सूबे में अपनी सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष भजन लाल वार्ड नंबर 1 से अपनी पार्षद पत्नी सहित नगर काउंसिल में धरने पर बैठ गए हैं। धरने पर बैठे दंपती का आरोप है कि नगर काउंसिल में बाहर के लोग दखलंदाजी कर रहे हैं, जबकि फाजिल्का के काम नहीं किए जा रहे। उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही, जिसे लेकर उनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी के ब्लाॅक अध्यक्ष भजन लाल ने बताया कि नगर काउंसिल फाजिल्का में बाहर के लोग दखलंदाजी कर रहे हैं। यही वजह है कि शहर के होने वाले विकास के काम नहीं हो रहे। उनकी सुनवाई न तो विधायक कर रहे हैं और न ही अधिकारी। अब वह वार्ड नंबर एक से पार्षद व महिला विंग की स्टेट जॉइंट सचिव अपनी पत्नी सोमा बाई के साथ नगर काउंसिल में धरना लगाकर बैठ गए हैं।
बंद हो बाहर के लोगों की दखलंदाजी
दोनों ने हाथ में तख्तियां पकड़ रखी हैं, जिस पर शहर के हित के कार्यों की मांग की जा रही है। उनका कहना है कि चुने हुए लोगों के खिलाफ गुमराह करने वाला प्रचार बंद किया जाए। शहर के सीवरेज व अन्य विकास कार्यों के वर्क ऑर्डर के बंद पड़े कार्य शुरू किए जाएं। जब तक उनकी सुनवाई नहीं होगी उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
उधर, नगर काउंसिल में ईओ के मौजूद न होने पर जेई जगजीत सिंह ने कहा उक्त व्यक्ति आप के ब्लॉक अध्यक्ष है जबकि उनकी पत्नी वार्ड नंबर 1 से पार्षद हैं। इन्हीं के वार्ड में सीवरेज की दिक्कत है, जिसे लेकर मुद्दा बनाया गया है। फिलहाल उनके द्वारा सीनियर अधिकारियों से बातचीत कर मामले के समाधान की कोशिश की जा रही है।
फोटो – मैनुअल में फाजिल्का के नाम से सेव है। – फाजिल्का नगर काउंसिल में धरने पर बैठा दंपती।