पत्रकारों से बात करते सुनील जाखड़
– फोटो : संवाद
विस्तार
चार दिन पहले जालंधर में पोस्ट ऑफिस में काम करने वाली 20 वर्षीय युवती को अगवा कर दिल्ली के पास रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया गया था। उसकी हालत नाजुक है और शरीर के अंदरूनी हिस्सों में चोट के कारण और मानसिक स्थिति बिगड़ने से पुलिस चार दिन भी जाने के बाद भी उसके बयान दर्ज नहीं कर सकी है।
वहीं मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। सोमवार को पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ और पूर्व सांसद सुशील रिंकू पीड़ित युवती और परिवार से मिले। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की वजह से लड़की की हालत पहले से बेहतर है लेकिन वह मानसिक रूप से इतनी डरी हुई है कि ठीक से बात भी नहीं कर पा रही। डॉक्टर ने युवती के अंदरुनी पार्ट में चोट होने की पुष्टि की है लेकिन मेडिकल रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट आने तक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं की जा सकती। इस दौरान पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा, सिविल सर्जन डॉक्टर ज्योति शर्मा और अन्य उपस्थित थे।
जाखड़ ने कहा कि लड़की से गैंगरेप की आशंका है। हम पंजाब को बंगाल नहीं बनने दे सकते। यहां भेड़ियों के लिए कोई जगह नहीं है। सरकार को कानून फिर से बदलने होंगे क्योंकि जब तक कठोर सजा, जिंदगी भर कारावास या फांसी समय पर नहीं दी जाती तब तक ऐसे दरिंदों को सबक नहीं मिलेगा।
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा- जिन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाना चाहिए। क्योंकि बच्ची इतने सदमे में हैं कि जब उठती है, तब सिर्फ यही कहती है कि मुझे इंजेक्शन न लगाओ। यही कहते कहते सो जाती है। इस स्थिति से पता चला है कि लड़की किस मानसिक स्थिति से गुजर रही है। ऐसे में पुलिस और सरकार को आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए, क्योंकि पंजाब को किसी भी हालत में दूसरा कोलकाता नहीं बनने दिया जाएगा। पंजाब और जालंधर के लोग सुख शांति चाहते हैं, ना की किसी प्रकार का कोई क्राइम।
मेडिकल रिपोर्ट आनी बाकी, अपहरण का केस दर्ज
कमिश्नरेट के थाना 5 की पुलिस ने बीएनएस 127 (6) के तहत केस दर्ज कर लिया है। अभी गैंगरेप की धाराएं नहीं जोड़ी है क्योंकि मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है। इस केस में पुलिस ने रामामंडी फौजी वाली गली में रहने वाली बलविंदर सिंह उर्फ बॉबी उर्फ बलविंदर डाकिया (29) को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में नहीं पेश किया है। एसएचओ भूषण कुमार ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि बच्ची फिलहाल बयान दर्ज करवाने की स्थिति में नहीं है। बीते दिन आप के जालंधर पश्चिम से विधायक महेंद्र भगत युवती का हाल-चाल जाने पहुंचे थे।