मामला फिरोजपुर ट्रिपल मर्डर का
महाराष्ट्र से पकड़े सभी आरोपियों को लेकर फिरोजपुर रवाना हुई टीम
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजपुर। ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वाले महाराष्ट्र के औरंगाबाद से पकड़े गए छह शूटरों को लेकर पंजाब पुलिस फिरोजपुर के लिए रवाना हो चुकी है, जो दस सितंबर को पहुंचेगी। सूत्रों के मुताबिक पंजाब की जीटीएफ की टीम को महाराष्ट्र के औरंगाबाद की अदालत से दस सितंबर तक आरोपियों का ट्रांजिट रिमांड मिला है । मंगलवार फिरोजपुर में हुए ट्रिपल मर्डर के बाद पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और महाराष्ट्र पुलिस के साथ साझा ऑपरेशन चलाकर औरंगाबाद से आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी बाबा (चोहला साहिब, तरनतारन), प्रिंस (ग्राम कुंडे, फिरोजपुर), रविंदर सिंह उर्फ रवी उर्फ सुखू, सुखचैन सिंह, अक्षय उर्फ बगीचा, और राजबीर सिंह उर्फ दलेर सिंह सभी निवासी बस्ती बाग वाली, फिरोजपुर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है और उनके खिलाफ हत्या, हत्या का इरादा, डकैती, एनडीपीएस एक्ट, और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं। आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी बाबा को भी दो मामलों में भगोड़ा घोषित किया गया है। उक्त सभी आरोपियों को पंजाब पुलिस महाराष्ट्र से लेकर रविवार को फिरोजपुर के लिए रवाना हो चुकी है। मालूम हो कि मंगलवार को उक्त आरोपियों ने शहर के अकालगढ़ गुरुद्वारे के सामने एक कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर जसप्रीत कौर, दिलदीप सिंह व आकाशदीप की हत्या कर दी थी।