{“_id”:”66e1cca4af0599aa590b3275″,”slug”:”tippers-and-machines-carrying-out-illegal-mining-recovered-case-against-three-pathankot-news-c-61-1-kot1001-102158-2024-09-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalandhar News: अवैध माइनिंग को अंजाम देने वाले टिप्पर और मशीन बरामद, तीन पर केस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Updated Wed, 11 Sep 2024 10:30 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
पठानकोट। थाना नरोट जैमल सिंह की पुलिस ने अवैध माइनिंग पर कार्रवाई करते हुए टिप्पर और एक लोडर मशीन बरामद की है। वहीं, पुलिस ने कार्रवाई में तीन अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस स्टेशन नरोट जैमल सिंह के एसएचओ अंग्रेज सिंह के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरु मेहर कंस्ट्रक्शन क्रशर गांव अखवाड़ा में अवैध माइनिंग को माफिया की तरफ से अंजाम दिया जा रहा है, जिसकी पुलिस को एक वीडियो भी मिला और देखा गया कि पानी के टैंकर की सफाई के काम की आढ़ में अवैध माइनिंग को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस और माइनिंग विभाग मौके पर पहुंचा और देखा कि अवैध माइनिंग को अंजाम दिया जा रहा था। इसके चलते टिप्पर चालक और मशीन आपरेटर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर मशीनरी को कब्जे में लेकर तीन अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
फोटो: 02 अवैध माइनिंग वाली जगह।
फोटो: 02पी-01 पुलिस की ओर से जब्त की मशीनरी।
फोटो – मैनुअल में पठानकोट – 2, 3 के नाम से।