सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी इंस्पेक्टर की वीडियो, एसएसपी ने लिया एक्शन
संवाद न्यूज एजेंसी
जलालाबाद/फिरोजपुर। अवैध खनन माफियाओं से साठ-गांठ होने के आरोप के चलते एसएसपी वरिंद्र बराड़ ने थाना वैरोके के प्रभारी इंस्पेक्टर दविंदर कुमार को निलंबित किया है। कुछ व्यक्तियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर दावा किया था कि इलाके में गुजरती चंदभान ड्रेन से अवैध रेत की निकासी का काम चल रहा है। इसमें कार्य में थाना वैरोके का प्रभारी दविंदर कुमार की मिलीभगत है। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दविंद्र के खिलाफ कार्रवाई की गई।
उधर, जिला पुलिस अधीक्षक वरिंदर बराड़ ने बताया कि थाना वैरोके का प्रभारी दविंदर कुमार पर कुछ लोगों ने अवैध रेत की निकासी के कारोबार में संलिप्ता के आरोप लगाए थे। फिलहाल उसे निलंबित कर दिया है। उस पर लगे आरोपों की जांच की जाएगी। थाना प्रभारी पर लगे आरोपों की बाद में जांच की जाएगी। थाना प्रभारी के तौर पर गुरतेज सिंह की नियुक्ति की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब की हिदायतों के अनुसार जिला पुलिस प्रशासन आम लोगों को स्वच्छ प्रशासन मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। इलाके में रेत की गैर कानूनी निकासी में लगे व नशा तस्करी में संलिप्त किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।