संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Updated Sat, 07 Sep 2024 10:32 PM IST
विकास माह के तहत किया गया आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
कोटकपूरा। भारत विकास परिषद कोटकपूरा की दोनों शाखाओं की तरफ से मनाए जा रहे विकास माह के तहत स्थानीय ढोढा चौक में आयोजित जागरूकता शिविर के दौरान करीब 108 लोगों ने मरणोपरांत आंखें दान करने के संकल्प पत्र भरे। संकल्प लेने वाले लोगों को संस्था द्वारा मौके पर ही पहचान पत्र भी बनाकर दिए गए।
भाविप की स्वामी विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष नरेश गोयल और प्रकल्प प्रभारी डॉ. केके कटारिया व रंजीव शर्मा की देखरेख में लगाए गए शिविर में प्रांतीय सलाहकार जयपाल गर्ग, जिला प्रधान व दोनों शाखाओं के कनवीनर राम कुमार गर्ग व सरपरस्त टीआर अरोड़ा ने विशेष रूप से भाग लिया। इस मौके पर जयपाल गर्ग ने बताया कि भाविप की तरफ से पिछले कई सालों से लोगों को मरणोपरांत आंखें दान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है और अब तक करीब 200 से भी अधिक लोगों की आंखें सिविल अस्पताल कोटकपूरा, बराड़ आई अस्पताल व मेडिकल कॉलेज अस्पताल फरीदकोट के सहयोग से दान भी करवाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के मरणोपरांत छह घंटे के भीतर उनकी आंखों को सुरक्षित हासिल किया जा सकता है और उसे 36 घंटे के भीतर दो लोगों को लगाया जाता है। कोटकपूरा शाखा की तरफ से हर साल ऐसे जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को मरणोपरांत आंखें दान करने की प्रेरणा दी जाती है।
फोटो 07एफआरडी1 – कोटकपूरा के ढोढा चौक में भाविप के जागरूकता शिविर में हाजिर पदाधिकारी व सदस्य।