Two Accused Including Dismissed Bsf Constable Of Child Kidnap Gang Arrested In Goa – Jalandhar News
T

डिजिटल फुट प्रिंट को खत्म कर फाइनेंशियल फुट प्रिंट को अपनाने लगे, ट्रैक कर पकड़े

Trending Videos

वारदात के बाद जंगलों में पैदल चलकर हाईवे से बस पकड़कर चंबा पहुंचे

चंबा से चंडीगढ़ जाकर दिल्ली हो गए थे फरार, दिल्ली से सड़क मार्ग से गोवा पहुंचे

संवाद न्यूज एजेंसी

पठानकोट। बीते सप्ताह एक बच्चे का अपहरण करने वाले दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गोवा में काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों मे एक बीएसएफ का बर्खास्त कांस्टेबल नूरपुर लगोर, जिला कांगड़ा निवासी अमित राना और 1160 सिंघा देवी, नाडा, एसएएस नगर निवासी रिषभ कुमार उर्फ रिषू है। हालांकि इन दोनों की गिरफ्तारी से पहले पुलिस मुख्य आरोपी अवतार और शमशेर को गिरफ्तार कर बच्चे को सही सलामत बरामद कर चुकी है। पुलिस इस मामले में अभी और लोगों की तलाश कर रही है।

एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि आरोपी अमित राणा और रिषभ के फरार होने के बाद से पठानकोट थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस दोनों को ट्रैक कर रही थी। वारदात के बाद दोनों आरोपी जंगल के रास्ते हाईवे तक पहुंचे। वहां से वे बस से चंबा पहुंचे। चंबा से दोनों ने चंडीगढ़ के लिए बस पकड़ी। चंडीगढ़ में दोनों डिजिटल फुट प्रिंट इस्तेमाल करने लगे। तभी इन्हें भनक लग गई कि पुलिस इनको ट्रेस कर रही है और यह दिल्ली की तरफ फरार हो गए। दिल्ली पहुंचकर दोनों ने डिजिटल फुट प्रिंट खत्म कर दिए और फाइनेंशियल फुुट प्रिंट इस्तेमाल करने लगे।

पुलिस ने पहले दोनों का डिजिटल फुट प्रिंट ट्रैक किया, जिससे आरोपियों के दिल्ली तक पहुंचने का पता चल गया। उसके बाद दोनों आरोपी एक कोरियर कंपनी में गए और वहां से अपने रिषभ ने अपने वीजा संबंधी भी पूछताछ की, क्योंकि वह कोरियर के जरिये अपना वीजा मंगवा रहा था। पुलिस का पीछा करने पर पता चलते ही दोनों आरोपी सड़क मार्ग से गोवा के लिए फरार हो गए।

गाेवा में बस में जाते समय दबोचे

बता दें कि आरोपी दिल्ली पहुंचने पर दोनों ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए खुद की यूपीआई आईडी तैयार की। कुछ जगह पर कैश पेमेंट का भी इस्तेमाल करने लगे। हालांकि दिल्ली में पंजाब पुलिस की सीआईडी यूनिट दोनों का पीछा कर रही थी। जब आरोपी गोवा पहुंचे तो पुलिस ने दोनों को गोवा पुलिस की मदद से बस में फरार होते समय शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया। अभी दोनों आरोपी गोवा की कुंकली पुलिस की हिरासत में हैं। पठानकोट पुलिस दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आएगी।

फोटो: 03 गोवा पुलिस स्टेशन के बाहर दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में। संवाद

फोटो: 03 पी01 गोवा में बस से बाहर निकाल आरोपियों को गाड़ी में स्टेशन लेकर जाती पुलिस। संवाद


Source link

Leave a review

Reviews (0)

This article doesn't have any reviews yet.
Feedfront Bureau
Feedfront Bureau
media house, movie production, publisher, promoters, advertiser etc.
spot_img

Subscribe

Click for more information.

More like this
Related

जसवीर सिंह बंटी और तरुण मेहता ने पदवार ग्रहण किया।

चंडीगढ़ नगर निगम में नवनिर्वाचित सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर...