संवाद न्यूज एजेंसी
मोगा। मोगा के सभी निजी अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे व गार्ड रखने का समूह निजी अस्पतालों के डाॅक्टरों को प्रबंध करना चाहिए, ताकि कभी भी अनहोनी घटना होने पर उसका जल्दी पता लगाया जा सके। उक्त विचार मोगा जिले के एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता ने आईएमए के अध्यक्ष डाॅ. संजीव मित्तल, भाजपा के जिलाध्यक्ष व सीनियर डाॅ. सीमांत गर्ग, उपाध्यक्ष डाॅ. संदीप गर्ग, सचिव डाॅ. कपिल वोहरा, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रेम सिंह, डाॅ. मेहर चंद मित्तल, डाॅ. अमन गर्ग के अलावा एसपी डाॅ. बीके सिंगला की उपस्थिति में बैठक में प्रकट किए।
इस अवसर पर आईएमए के अध्यक्ष, भाजपा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि निजी अस्पतालों में पुलिस को सिक्योरिटी मुहैया करवानी चाहिए, ताकि कई बार गलत तत्व तथा मरीजों के रिश्तेदार भी डाॅक्टरों के साथ गलत व्यवहार करते हैं तो ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने जिला पुलिस प्रमुख को यह भी कहा कि निजी अस्पतालों में बाइक व स्कूटी चोरी होने की घटनाएं बढ़ रही हैं जिनको रोकने के लिए भी पुलिस विभाग को अपनी गश्त बढ़ाने के साथ चोरों पर भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने जिला पुलिस प्रमुख को भरोसा दिलाया कि मोगा के समूह निजी डाॅक्टर पुलिस प्रशासन को नशे व गलत तत्वों के खिलाफ चलाए गए प्रोग्रामों में अपना पूर्ण सहयोग देंगे तथा जहां भी डाॅक्टरों की जरूरत होगी वे तन, मन, धन से अपना सहयोग देते रहेंगे।