{“_id”:”66d9e700afbcbdd75f07cd3a”,”slug”:”mogas-shrim-sharma-wins-rs-1250-lakh-in-kaun-banega-crorepati-moga-news-c-371-1-mog1001-100613-2024-09-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalandhar News: मोगा के श्रीम शर्मा ने कौन बनेगा करोड़पति में जीते 12.50 लाख रुपये”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Updated Thu, 05 Sep 2024 10:44 PM IST
11 साल प्रयास करने बाद जीता इनाम, 13 प्रश्नों के दिए उत्तर
सिलेक्ट होने के बाद 96 दिन तक उपवास रखा, हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन ने मुंह मीठा कर उपवास खुलवाया
संवाद न्यूज एजेंसी
मोगा। सोनी टीवी में रियल्टी शो कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेने के लिए देश के पढ़े-लिखे लोग अपनी प्रतिभा दिखाने लिए प्रयास करते रहते हैं। ऐसे ही मोगा के श्रीम शर्मा का सपना था कि वह इस रियल्टी शो में हिस्सा लेकर माता का सपना पूरा करेंगे। इसके लिए श्रीम शर्मा पढ़ाई के साथ-साथ पिछले 11 साल से लगातार प्रयासरत थे। 3 मई 2024 को उनका कौन बनेगा करोड़पति में चुनाव हो गया। उसी दिन उन्होंने मन में सोच लिया कि आज से हॉट सीट पर जाने तक खाना नहीं खाएंगे, क्योंकि यह उनके लिए एक तपस्या है और उपवास अमिताभ बच्चन के हाथों ही खुलवाएंगे।
96 दिन खाना न खाकर सिर्फ फलों के सहारे 2 सितंबर को सोनी टीवी में रियल्टी शो कौन बनेगा करोड़पति में जाकर अमिताभ बच्चन ने अपने हाथों से रसमलाई खिलाकर उपवास समाप्त करवाया और हॉट सीट पर बैठकर 13 सवालों का सही जवाब देकर 12 लाख 50 हजार रुपये जीते। वे एक साधारण परिवार से हैं। पिता अक्षय शर्मा एक ज्योतिषी हैं और माता गृहणी हैं, वे तीन भाई हैं। बड़े भाई बाहर रहते हैं, श्रीम दूसरे नंबर और छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है। श्रीम ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है। इसके साथ वे भारत में कई जगह घूम चुके हैं, उनकी जनरल नॉलेज में भी रुचि है। श्रीम की इस जीत की खुशी से परिवार के साथ-साथ पूरे मोगा शहरवासी भी खुश हैं। जिले में पहले युवक ने इस मुकाम तक पहुंच कर अपना सपना पूरा किया।