पति से कहा था बस में पठानकोट आ रही हूं लेने आ जाना, उसके बाद फोन बंद
सप्ताह में दूसरी वारदात
संवाद न्यूज एजेंसी
पठानकोट। भंगाला से पठानकोट बस के जरिये आ रही महिला और उसका तीन वर्षीय बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। अज्ञात लोगों की पहचान महिला लक्ष्मी 30 वर्ष और बच्चा भाविक 3 वर्षीय निवासी खानपुर चौक पठानकोट के रूप हुई है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मां-बेटे का पुलिस और परिवार को कोई सुराग नहीं मिला।
दूसरी तरफ परिवार और पुलिस ने मां-बेटे की लापता होने संबंधी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल की हैं ताकि किसी भी तरह का कोई सुराग मिले और मां-बेटा परिवार से मिल सकें। हैरानी की बात है कि पठानकोट के लोगों के साथ एक सप्ताह में यह लापता होने की दूसरी वारदात सामने आ चुकी है।
लापता महिला के पति अनिल कुमार ने बताया कि वे एक निजी अस्पताल में हेल्पर का काम करते हैं। उनकी पत्नी अपने बेटे के साथ पिछले 10 दिन से मायके परिवार मुकेरियां क्षेत्र के अधीन आते भंगाला गई हुई थी। बुधवार शाम 5 बजे के करीब पत्नी ने फोन करके कहा था कि वह निजी बस के जरिये घर आ रही हैं और पठानकोट बस स्टैंड से उसे लेने आ जाए। अनिल ने कहा कि अस्पताल में काम ज्यादा होने पर वे पत्नी को लेने बस स्टैंड जाना भूल गया। जब अनिल ने पिता से शाम 7:30 बजे के करीब फोन करके पूछा कि लक्ष्मी घर आ गई है तो उन्होंने कहा कि अभी नहीं पहुंची। अनिल ने अपने ससुराल में फोन करके पूछा तो उन्होंने जवाब में कहा लक्ष्मी के चाचा का बेटा बस स्टैंड भंगाला छोड़ आया था। उसके बाद लक्ष्मी का फोन भी बंद आने लगा है। अनिल ने कहा कि जब बस के कंडक्टर से भी पूछा तो उससे भी पत्नी और बेटे संबंधी कुछ खास जानकारी नहीं मिली।
तीन पुलिस स्टेशनों को लापता होने की सूचना दी
पीड़ित अनिल ने संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई अपनी पत्नी और बेटे की सूचना पठानकोट के पुलिस स्टेशन शाहपुरकंडी और थाना डिवीजन नंबर 1 को शिकायत दर्ज करवा दी है। वहीं, उन्होंने भंगाला पुलिस स्टेशन को भी लापता की सूचना दी है। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
फोटो: 01 लापता लक्ष्मी की फाइल फोटो।
फोटो: 01पी-01 लापता लक्ष्मी के बेटे की फाइल फोटो।