{“_id”:”66d7f64aaf738da74a05ba16″,”slug”:”girl-committed-suicide-in-agi-flats-in-jalandhar-2024-09-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalandhar: एजीआई फ्लैट्स में किशोरी ने फंदा लगा की आत्महत्या, पिता की मौत के बाद बुआ के पास रह रही थी”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
किरणदीप कौर पुत्री देशवीर सिंह फिरोजपुर के गंगा मंदिर एरिया की रहने वाली थी। पिता की माैत के बाद वह अपनी बुआ के पास जालंधर आ गई थी। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महानगर जालंधर के 66 फुटी रोड पर स्थित एजीआई फ्लैट्स में फिरोजपुर की 18 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पिता की मौत के बाद वह जालंधर में बुआ के घर रहने आई थी।
मृतका की पहचान किरणदीप कौर पुत्री देशवीर सिंह के रूप में हुई है जो मूल रूप से फिरोजपुर के गंगा मंदिर एरिया की रहने वाली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। जांच के लिए पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। घटना की जांच कर रहे सदर की चौकी जालंधर हाइट्स प्रभारी गुरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि मृतका सीटी इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करती थी। कुछ समय पहले मृतका के पिता की मौत हो गई थी जिसके चलते वह फिरोजपुर से जालंधर अपनी बुआ के पास रहने के लिए आ गई थी।
मंगलवार देर रात उसने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है और घटना के बारे में फिरोजपुर में रह रहे परिजनों को जानकारी दे दी है। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है फिलहाल आत्महत्या किन कारणों से की, इसका पता नहीं चल पाया है।