{“_id”:”66d7b024c464bfc73905c6c4″,”slug”:”grp-caught-a-young-man-carrying-illegal-liquor-from-pathankot-to-jammu-pathankot-news-c-61-1-kot1001-102132-2024-09-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalandhar News: पठानकोट से जम्मू अवैध शराब लेकर जा रहे युवक को जीआरपी ने पकड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Updated Wed, 04 Sep 2024 06:26 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
पठानकोट। जीआरपी व आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब की 24 बोतलों समेत एक युवक को काबू किया है। आरोपी की पहचान विंद्रावन काॅलोनी, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश निवासी शिवम कुमार के रूप में हुई है।
जीआरपी थाना पठानकोट के प्रभारी सुखविंद्र सिंह सरां के मुताबिक, जीआरपी-आरपीएफ ने कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इसके तहत आरोपी प्लेटफार्म नंबर-एक पर सामान के साथ बैठा हुआ था। आरोपी की संदेह होने पर तलाशी ली गई तो उसके पास से 24 बाेतलें अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ के दौरान इसने बताया कि वह ट्रेनों में वेडिंग का काम करता है। यह व्हिस्की उसने पठानकोट से ही खरीदी थी जिसे जम्मू लेकर जाना था। पुलिस ने आरोपी पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
फोटो: 06 पकड़ा गया आरोपी पुलिस हिरासत में। संवाद