पंजाब की अरबों रुपये की म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना दबदबा जमाने के लिए गैंगस्टर एक दूसरे के सामने खड़े हैं। इनमें एक गैंग में लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, काला जठेड़ी और काला राणा तो दूसरी तरफ दविंदर बबीहा गैंग के लक्की पटियाल, कौशल, नीरज बवानिया और संपत नेहरा जैसे बड़े-बड़े गैंगस्टर हैं। सभी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना वर्चस्व कायम करने में लगे हैं और इसी की चपेट में पंजाब के बड़े सिंगर आ रहे हैं।