{“_id”:”66e324d379a283300a095e61″,”slug”:”young-man-injured-in-attack-with-sharp-weapons-and-looted-cash-and-mobile-abohar-news-c-60-1-abr1001-100214-2024-09-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalandhar News: तेजधार हथियारों से हमला कर युवक को घायल कर नकदी, मोबाइल लूटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Updated Thu, 12 Sep 2024 10:58 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
अबोहर। सुभाष नगर निवासी और सीतो रोड पुल के नीचे पंक्चर की दुकान करने वाले युवक को बुधवार रात छह लुटेरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया और नकदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन सूरज ने बताया कि उसका सीतो रोड पर पंक्चर लगाने का खोखा है। बुधवार रात करीब 8 बजे जब वह खोखे पर मौजूद थे तो इसी दौरान छह युवक बाइकों पर आए और उनसे रुपये मांगे। जब उन्होंने रुपये देने से मना किया तो हमलावरों ने उन पर हमला करते हुए मोबाइल, नकदी व गले में पहनी चांदी की चेन झपट ली और फरार हो गए। बाद में सूचना मिलने पर परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।
Source link